मरुधरा के रण में पीएम मोदी, 12 मार्च को आएंगे जैसलमेर दौरे पर, भारत शक्ति युद्धाभ्यास का बनेंगे हिस्सा

जयपुरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी प्रचार प्रसार को धार देने में जुट गए है. इसी बीच मोदी का एक फिर  राजस्थान दौरा बना गया है. PM मोदी 12 मार्च को  जैसलमेर दौरे पर आएंगे. वो भारतीय सेना के पराक्रम को देखने आ रहे है. जहां पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास का हिस्सा बनेंगे. 

मोदी भारतीय सेना के जवानों में जोश भरेंगे. युद्धाभ्यास में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान सहित तीनों सेनाओं के टॉप अधिकारी  हिस्सा लेंगे. फिल्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी हथियारों की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा. इस युद्धाभ्यास में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी. 

भारत शक्ति' युद्धाभ्यास में तेजस लड़ाकू विमान, के-9 आर्टिलरी गन, स्वदेशी ड्रोन, पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर्स और कम दूरी की मिसाइलों की  ताकत देखने को मिलेगी. देश के पश्चिमी छोर से प्रधानमंत्री का दौरा महत्वपूर्ण होगा.