टोक्यो में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- भारत की विकास यात्रा में जापान का हमेशा योगदान रहा

टोक्यो में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- भारत की विकास यात्रा में जापान का हमेशा योगदान रहा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का जापान के दौरे पर हैं. टोक्यो में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में जापान का हमेशा योगदान रहा है. जापान आकर मुझे बहुत खुशी हुई है. भारत निवेश के लिए बेहतर है. पिछले 11 साल में भारत में कई बदलाव हुए हैं.

भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. भारत जल्द तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाला देश है. हमारी नीतियों में पारदर्शिता है. भारत के कैपिटल बाजार में अच्छा रिटर्न है. ऑटो सेक्टर में हमारी भागीदारी अहम है. भारत एक टेलेंट पावर हाउस है. 

भारत ने AI, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक और अंतरिक्ष के क्षेत्र में साहसिक और महत्वाकांक्षी पहल की है. जापान की तकनीक और भारत की प्रतिभा मिलकर इस सदी की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सकती है. 

भारत-जापान ने स्वच्छ ईंधन और हरित भविष्य पर सहयोग के लिए संयुक्त ऋण व्यवस्था पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जापान की उत्कृष्टता और भारत का पैमाना एक आदर्श साझेदारी का निर्माण कर सकते हैं.