नई दिल्ली : ओडिशा के झारसुगुड़ा में पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. ओडिशा को प्रकृति ने अपार उपहार दिए हैं. ओडिशा ने कई दशक कष्ट देखे हैं, लेकिन यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा. यह दशक ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी है. ओडिशा में एक सेमीकंडक्टर पार्क भी बनाया जाएगा. ओडिशा में हजारों करोड़ों के प्रोजेक्ट का काम शुरू हो रहा है. हमारी सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है. हर गरीब तक सुविधा पहुंचाना हमारी सरकार का लक्ष्य है.
पीएम ने कहा कि जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वह जहाज निर्माण पर ध्यान केंद्रित करता है. भाजपा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जहाज निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हमने 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. इससे भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा. चिप से शिप तक भारत आत्मनिर्भर होगा.
स्वदेशी 4G नेटवर्क की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब दूरसंचार क्षेत्र में 2G, 3G और 4G सेवाएं शुरू हुईं, तो भारत बहुत पीछे था. हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किस तरह के चुटकुले चल रहे थे. '2G, 3G, और फिर पता नहीं क्या-क्या लिख जाता था.
हमने तय किया कि दूरसंचार क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण तकनीक को भारत में ही विकसित किया जाना चाहिए। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बीएसएनएल ने स्वदेशी 4G विकसित किया है। BSNL का नया अवतार भी सामने आया है. अनेक राज्यों में IIT के विस्तार का काम हो रहा है. हमारा संकल्प है, हर चीज में भारत आत्मनिर्भर हो.