होशियारपुर : देश में लोकसभा चुनाव का रण जारी है. देश में 6 चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में जनसभा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाना पक्का किया. हर देशवासी विकसित भारत के संकल्प से जुड़ा है. देश को दमदार सरकार चाहिए.
#Punjab के #होशियारपुर में पीएम मोदी की जनसभा
— First India News (@1stIndiaNews) May 30, 2024
पूर्ण बहुमत वाली सरकार हैट्रिक लगाने जा रही, जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाना पक्का किया, हर देशवासी विकसित...#LoksabhaElections2024 #NarendraModi #BJP @narendramodi @BJP4India pic.twitter.com/rwqN2XKHia
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब कल्याण मेरी सरकार की प्राथमिकता है. सरकार बनते ही अगले 125 दिन का रोडमैप तैयार है. अगले 25 साल के विजन की भी तैयारी है. संत रविदास से जुड़ी विरासत का विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर बना है. अयोध्या की पहली लड़ाई सिख समुदाय ने लड़ी थी.