PM Modi Jodhpur Visit: जोधपुर में पीएम मोदी की जनसभा आज, प्रदेश को देंगे 5 हजार करोड़ की सौगातें

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जोधपुर आएंगे. वे सुबह साढ़े दस बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद उनका काफिला यहां से रवाना होकर सुबह करीब सवा 11 बजे आमसभा स्थल रावण का चबूतरा मैदान पर पहुंचेगा. इस दौरान पीएम प्रदेश को कई सौगातें देंगे. प्रधानमंत्री 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जोधपुर रिंग रोड में NH-125A में करवाड़-डांगियावास रोड सेक्शन के 4 लेन करने, NH-325 में जालोर होते हुए बालोतरा से सांडेराव सेक्शन के 7 बाईपास और री अलाइनमेंट कार्यों का शिलान्यास करेंगे. NH-25 में पचपदरा-बागुंडी सेक्शन को 4 लेन करने के कार्यों का शिलान्यास होगा. ये सड़क प्रोजेक्ट्स 1475 करोड़ के हैं. 

वहीं प्रधानमंत्री मोदी जैसलमेर से दिल्ली जानेवाली ट्रेन रूणिचा एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे. यह ट्रेन जोधपुर, डेगाना, फुलेरा, कुचामन सिटी, रिंग, श्रीमाधोपुर, नीमका थाना, नारनौल, अलेटी, रेवाड़ी को कनेक्ट करेगी. मारवाड़ जंक्शन-खांबली घाट हैरिटेज ट्रेन और अन्य दो ट्रेन प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. 145 किमी के डेगाना-राई का बाग रेल लाइन के दोहरीकरण और 58 किमी के डेगाना-कुचामन सिटी रेल लाइन के दोहरीकरण का भी कार्य है. 

शेखावत की देखरेख में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां पूरी हुई:
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की देखरेख में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां पूरी हुई है. कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र भी शिरकत करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पश्चिमी राजस्थान के सांसदों सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता शिरकत करेंगे.