Rajasthan Election 2023: PM मोदी ने रविवार को हुई बैठक में लगाई क्लाश, जानिए प्रधानमंत्री ने क्यों बोला "चेहरा कमल का फूल होगा" ?

Rajasthan Election 2023: PM मोदी ने रविवार को हुई बैठक में लगाई क्लाश, जानिए प्रधानमंत्री ने क्यों बोला "चेहरा कमल का फूल होगा" ?

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश के नेताओं की क्लाश लगाई है! इस दौरान पीएम मोदी की टेबल पर प्रहलाद जोशी की करीब महीने भर की तैयार की गई सीक्रेट रिपोर्ट थी. कोर टीम के एक-एक नेता की 5 साल की पूरी रिपोर्ट सामने थी. 

कैंडिडेट्स के नामों पर चर्चा से ज्यादा तो मोदी ने राज्य से जुड़े कोर नेताओं को खरी-खरी सुनाई. इसके साथ ही स्वयं की ब्रांडिंग की बजाय कमल के फूल की ब्रांडिंग की बात कही. यहां तक कहा कि कुछ लोग तो अब बूस्ट हो रहे हैं. हालांकि तारीफ करते हुए भी कहा कि आप लोग टैलेंटेड हैं तभी तो यहां बैठे हैं और आखिरकार वही दो टूक मैसेज दे दिया जो सोमवार को सभा के अंत में बोला. 

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में ही इशारा कर दिया था कि राजस्थान के चुनाव को स्वयं देखेंगे. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभा में भी मोदी गारंटी वाली बात कही. बहरहाल 2 वरिष्ठ नेताओं के अलावा लगभग सभी की क्लास लग गई.