पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौर पर हैं. दुर्गापुर में PM मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए 5400 करोड़ रुपए की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में PM मोदी ने कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
PM मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास को बल मिलेगा. युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं. कई रेलवे स्टेशन आधुनिक हो रहे हैं. आज दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है. दुनिया में भारत के विकसित संकल्प की चर्चा है. देश के विकास में दुर्गापुर की बड़ी भूमिका है. दुर्गापुर में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गापुर स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रम शक्ति का भी बड़ा केंद्र है.
भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है. आज इसी भूमिका को और मजबूत करने का अवसर हमें मिला है. आज यहां 5400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये परियोजनाएं यहां कि कनेक्टिविटी को सशक्त करेंगी. यहां गैस बेस्ड इकोनॉमी को बल मिलेगा. ये परियोजनाएं 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' के मंत्र के साथ पश्चिम बंगाल के आगे बढ़ने में मदद करेंगी.
दुर्गापुर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है. इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है. इसमें सोशल, फिजिकल और डिजिटल हर प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर है.