जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवम्बर को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त जारी करेंगे.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा,
राजस्थान के 66 लाख 62 हजार किसानों के खातों में 1 हजार 332 करोड़ की राशि जाएगी. पीएम किसान सम्मान निधि से अब तक राजस्थान के किसानों को 25,142 करोड़ रुपए मिले हैं. अब तक 20 किश्तें जारी हो चुकी है किसानों को नियमित लाभ मिल रहा है.
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को 2 हजार 73 करोड़ रुपए मिले हैं. सीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 4 किश्तें जारी हुई हैं. दोनों योजनाओं ने किसानों को आर्थिक रूप से बड़ा संबल दिया है.