प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब, कहा-कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को पहुंचाई चोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब, कहा-कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को पहुंचाई चोट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाई. कांग्रेस के एक परिवार ने 55 साल राज किया. इस परिवार ने संविधान को चुनौती दी. PM मोदी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर कांग्रेस ने हमला किया. संविधान के कारण मेरे जैसे लोग PM बने. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माताओं का अपमान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरू की चिट्ठी का जिक्र किया. नेहरू ने पिछले दरवाजे से संविधान को बदला. नेहरू जी का अपना संविधान चलता था. PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संविधान का शिकार करती रही है. इंदिरा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा था. इंदिरा ने गुस्से में आकर देश में इमरजेंसी लगाई. PM मोदी ने कहा कि इमरजेंसी में लोगों के अधिकार छीन लिए गए. इमरजेंसी में हजारों लोग जेल में डाले गए. इंदिरा के खिलाफ कोई कोर्ट नहीं जा सकता था.

अनुच्छेद 370 देश की एकता में रुकावट था:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश की एकता में रुकावट था. अनुच्छेद 370 को खत्म किया. हमारी नीतियां संविधान के अनुरूप है. देश की एकता हमारी प्राथमिकता है. हमने संतुलित विकास को बढ़ावा दिया. हमने वन नेशन वन राशन कार्ड दिया. हमने मातृभाषा को बढ़ावा दिया. PM मोदी ने कहा कि संविधान के 25 साल पर इमरजेंसी लगी थी. देश को जेलखाना बना दिया गया था. आपातकाल में देश को जेलखाना बनाया. कांग्रेस के माथे से ये पाप नहीं धुलेगा. प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला किया गया. अटल सरकार में संविधान का 50वां वर्ष मनाया गया. PM मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर संविधान के 60 साल हुए थे. गुजरात में संविधान यात्रा निकाली गई.  

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र: 
प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र किया. PM मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी संस्कृति में है. संविधान को सशक्त बनाने में नारी शक्ति की भूमिका है. आज हर बड़ी योजना के केंद्र में महिलाएं है. हमारा देश बहुत तेज गति से विकास कर रहा. PM मोदी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे. हमारा देश जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. PM मोदी ने कहा कि विविधता में एकता हमारे देश की विशेषता रही. संविधान भारत की एकता का आधार है. संविधान निर्माताओं के दिल में एकता थी.  

हमारे लिए बहुत गौरव का पल है:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए बहुत गौरव का पल है. विश्व के महान लोकतंत्र की यात्रा है. लोकतंत्र का उत्सव गर्व से मना रहे हैं. PM मोदी ने कहा कि 75 साल की उपलब्धि साधारण नहीं है. हमने सभी आशंकाओं को परास्त किया. PM मोदी ने कहा कि भारत का संविधान हमें यहां तक लाया. संविधान निर्माता भारत की महान परंपरा मानते थे. PM मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता. भारत का लोकतंत्र विश्व के लिए प्रेरक है. PM मोदी ने कहा कि संविधान की 75 साल की यात्रा यादगार है. भारत का लोकतंत्र बहुत ही समृद्ध रहा है.