Jharkhand Election 2024: झारखड़ के बोकारो में बोले पीएम मोदी, कहा- आपके हक का पैसा आप पर ही खर्चा होगा

Jharkhand Election 2024: झारखड़ के बोकारो में बोले पीएम मोदी, कहा- आपके हक का पैसा आप पर ही खर्चा होगा

नई दिल्ली: झारखड़ के बोकारो में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को सोबोधित करते हुए कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बने. बिजली मिले, पानी मिले, इलाज के लिए सुविधा हो, पढ़ाई के लिए सुविधा हो.

सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले लेकिन JMM सरकार में पिछले 5 साल में क्या हुआ ? आपके हक की ये सुविधाएं JMM-कांग्रेस के लोगों ने लूट ली. आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. मैं जहां-जहां गया हूं, ऐसा ही जनसैलाब दिखा है. हवा का रुख साफ है, मैं आपको वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसलिए अदालत में हम पूरी लड़ाई लड़ेंगे.

आपके हक का पैसा आप पर ही खर्चा होगा' आपके लिए खर्चा होगा आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्चा होगा. झारखंड में झामुमो-कांग्रेस ने जो पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है उन सब पर प्रहार किया जाएगा. सब के सब को पाताल में से खोज कर के जेल के हवाले कर दिया जाएगा.