ओडिशा: ओडिशा के कंधमाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था. एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरा कांग्रेस की सोच, कांग्रेस बार-बार लोगों को डराने की कोशिश करती है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग पाकिस्तान की बात करते हैं. पाक बम का कोई खरीदार नहीं है. कांग्रेस देश का मन मारती है. ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनेगी. 4 जून को कांग्रेस विपक्ष भी नहीं बन पाएगी. कांग्रेस 50 से कम सीटों पर निपटने वाली है. ये लोग आतंकियों के साथ बैठकें करते है.कांग्रेस के शहजादे पुरानी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.4 जून को NDA 400 पार जाएगी.
आज थम जाएगा चौथे फेज का चुनाव प्रचार:
आपको बता दें कि आज चौथे फेज का चुनाव प्रचार थम जाएगा. 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी. लोकसभा के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17,महाराष्ट्र की 11,MP की 8,पश्चिम बंगाल की 8,बिहार की 5, झारखंड की 4,ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव होगा. पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान हो चुका है. यानी तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. बाकी 3 चरणों में 164 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा. अब तक राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, गोवा, दादर नगर हवेली और दमन दीव में चुनाव खत्म हो चुका है.