नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बात की है. यूक्रेन और पश्चिम एशिया में शांति पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति मैक्रों ने वॉशिंगटन में हुई बैठकों के बारे में जानकारी साझा की.
साथ ही गाजा की मौजूदा स्थिति पर अपने विचार रखे. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान, शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के लगातार समर्थन को दोहराया.
भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने आपसी मुद्दों पर संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध.