पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से की बात, महाकुंभ में आग लगने की घटना की ली जानकारी

पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से की बात, महाकुंभ में आग लगने की घटना की ली जानकारी

नई दिल्ली: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. NDRF, SDRF टीम भी मौके पर मौजूद है. सेक्टर 19 में आग से कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं. सिलेंडर में ब्लास्ट से आग लगने की आशंका बताई जा रही है.

इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पहुंच गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों और अग्निशमन दल से बात की है.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए महाकुंभ में आग लगने की घटना की जानकारी ली है. 

 

बता दें कि यह आग ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास लगी थी. सबसे पहले विवेकानंद शिविर में आग लगी थी, आग लगने से शिविर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इसके साथ ही आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया. आग ने कई दूसरे शिविरों को भी अपनी चपेट में लिया. हालांकि अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. अभी तक किसी श्रद्धालु के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.