गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को जोर दिया कि पूर्वोत्तर में चुनाव लड़ने वाले सभी राजनीतिक दलों को यह समझना चाहिए कि उन्हें अंतत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करना ही होगा.
शर्मा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 'सबसे बड़े नेता' हैं और इस क्षेत्र में हर कोई उनका समर्थन करता है. नगालैंड में जनता दल (यू) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को समर्थन देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए पूर्वोत्तर आने वाले सभी दलों को पहले यह समझ लेना चाहिए कि उन्हें धारा के साथ ही चलना होगा.
आप किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते:
शर्मा ने हालांकि इस सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या नगालैंड का घटनाक्रम जद (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाजपा नीत राजग में वापसी का संकेत है. भाजपा नेता ने तंज करते हुए कहा, "मैंने उनके बारे में ज्यादा शोध नहीं किया है. लेकिन नीतीश कुमार को लेकर, आप किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते. सोर्स-भाषा