नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2025 में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया. आसियान सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आसियान परिवार के साथ जुड़ने का मौका मिला. हम साझा मूल्यों की डोर से जुड़े हुए हैं. हर आपदा में भारत आसियान के साथ खड़ा है. आसियान की साझेदारी विश्व शांति के लिए जरूरी है. कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. हमारा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. भारत-आसियान संबंधों में प्रगति हुई. 21वीं सदी भारत-आसियान की सदी है.
पीएम मोदी ने कहा कि अपने आसियान परिवार के साथ फिर एक बार मुझे जुड़ने का मौका मिला है. मुझे बहुत खुशी हो रही है. आसियान के सफल अध्यक्षता के लिए मैं पीएम अनवर इब्राहिम को बधाई देता हूं. भारत के देश समन्वयक की भूमि का कुशलता से निभाने पर फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस का धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि थाईलैंड की क्वीन मदर के निधन पर मैं सभी भारतवासियों की ओर से थाईलैंड के राज परिवार और जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक-चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम न केवल भूगोल साझा करते हैं, बल्कि गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्य के जोड़ से जुड़े हुए हैं. हम वैश्विक दक्षिण का हिस्सा हैं. हमारे बीच न केवल व्यापारिक संबंध हैं, बल्कि सांस्कृतिक संबंध भी हैं. आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ है. भारत ने हमेशा आसियान की केंद्रीयता और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन किया है. अनिश्चितता के इस दौर में भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी निरंतर मजबूत हुई है. हमारी मज़बूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास का आधार बनकर उभर रही है.