बीकानेर {लक्ष्मण राघव}: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे. देशनोक विश्व प्रसिद्ध करणी मंदिर में दर्शन के बाद पलाना पहुंचेंगे, देश को 26 हज़ार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की ऐतिहासिक सौगात देंगे. पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिए सत्ता और संगठन सक्रिय है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार राजस्थान के सरहदी ज़िले बीकानेर में आ रहे हैं यहाँ विश्व प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के बाद वे पलाना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सत्ता और संगठन दिन रात एक किए हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल दौरे की घोषणा के तुरंत बाद ही बीकानेर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों और संगठन के लोगो को एकजुटता के साथ काम का मंत्र दिया. इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ तो तीन दिन के प्रवास पर बीकानेर में है. केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन मेघवाल भाजपा के विधायक अन्य पदाधिकारी लगातार इस चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे हैं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष कहते हैं कि भारत की सेना ने जो शौर्य दिखाया उसका अभिनंदन. प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व भारत को मज़बूत बना रहा है यहाँ PM मोदी के दौरे को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है-
प्रधानमंत्री दौरे के दौरान 20, हज़ार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया शिलान्यास करेंगे इसमें राजस्थान को भी बहुत कुछ सौगाते मिलेंगी जिसका ही भाजपा लगातार ज़िक्र कर रहे हैं. केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन मेघवाल कहते हैं मोदी का मतलब विकास के और द्वार खुलेंगे लोगों में उत्साह है.
आइए डालते है प्रमुख सौगातों पर एक नजर
- प्रधानमंत्री मोदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
-इन स्टेशनों को क्षेत्रीय स्थापत्य और यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार तैयार किया गया है
-सड़क अवसंरचना को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री 3 वाहन अंडरपास और कई राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे
- प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर (58 किमी) रेललाइन की आधारशिला रखेंगे
-साथ ही सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
-4850 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 7 बड़ी सड़क परियोजनाएं राजस्थान को मिलेंगी
- स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में, बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा और बिजली से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी
- इसके साथ ही पार्ट बी पावरग्रिड और मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड की परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित होंगी
- राज्य में जल, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे से जुड़ी 25 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा
- इनमें भीलवाड़ा, झालावाड़ में नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं में जलापूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं
प्रधानमंत्री के इस दौरे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रभारी मंत्री गजेंद्र खींवसर भी उनके साथ रहेंगे .बीकानेर के पलाना से शुरू ये विकास यात्रा राजस्थान के साथ पूरे देश को एक नई ऊर्जा देगी ऐसा दावा लगातार भाजपा कर रही है.