नई दिल्ली: बिहार चुनावी समर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कमान संभालेंगे. PM मोदी आरा-नवादा में जनसभा होगी. पटना में रोड शो करेंगे. सत्ता पक्ष,विपक्ष की ओर से तमाम नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे है.
जनसभाओं और प्रचार अभियानों का सिलसिला तेज हुआ. भोजपुर जिले के आरा में PM मोदी की पहली जनसभा होगी. दोपहर 1.30 बजे प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील है. इसके बाद नवादा में आयोजित दूसरी जनसभा संबोधित करेंगे.
जनसभाओं के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पटना पहुंचेंगे. राष्ट्रकवि रामधारी दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पुष्पांजलि के बाद PM का शाम 5.30 बजे पटना में भव्य रोड शो होगा. पीएम मोदी शाम 6:45 बजे पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. PM मोदी राज्यवासियों की शांति,समृद्धि और एकता की कामना करेंगे.