प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का बड़ा फैसला, सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना करेगी शुरू

नई दिल्लीः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. रामलला आसन पर विराज गए है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी. 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. सूर्योदय योजना से भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. हर घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम हो. इस योजना के तहत इस पर काम किया जाएगा. 

सोलर पैनल लगने से बिजली का बिल कम आएगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेरा संकल्प और प्रशस्त हुआ है. गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा. सूर्यवंशी भगवान श्रीराम से सभी ऊर्जा प्राप्त करते हैं. 

आखिरकार 500 साल बाद वो शुभ घड़ी आ ही गई. भगवान राम अयोध्या के मंदिर में विराज गए. इसी के साथ देश-दुनिया में फैले करोड़ों श्रद्धालुओं का इंतजार पूरा हुआ.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह में पूजा अर्चना की.  ठाठ से मंदिर में अवध बिहारी विराज गए है. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ठाठ से अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित हुआ.