बांसवाड़ा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- हमको आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य अपनाना है

बांसवाड़ा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- हमको आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य अपनाना है

बांसवाड़ा : बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के चौथे दिन मुझे माता त्रिपुर सुंदरी की धरती बांसवाड़ा आने का अवसर मिला है. मैं माता त्रिपुर सुंदरी और मां माही को नमन करता हूं. नवरात्रि के दौरान शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है और राजस्थान में आज 'ऊर्जा शक्ति', यानी बिजली उत्पादन से जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 

भारत की बिजली उत्पादन क्षमताओं का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. आज 90,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. हर राज्य को महत्व दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि महाराणा प्रताप और बांसिया भील को मेरा नमन.आज हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है. सोलर से लेकर परमाणु ऊर्जा तक देश तरक्की कर रहा है. हमारे देश में कांग्रेस सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान नहीं दिया.

2014 में ढाई करोड़ घर ऐसे थे जहां पर बिजली कनेक्शन नहीं थे. बड़े बड़े शहरों में घंटों तक बिजली कटौती होती थी. गांवों में तो बिजली महज करीब 5 घंटे तक ही आती थी. राजस्थान समेत पूरे देश में ही ऐसे हालात थे. हमारी सरकार बनते ही हमने इस पर काम किया. जहां-जहां तक बिजली के तार पहुंचे वहां तक बिजली पहुंचाई. हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा को एक जन आंदोलन बनाकर काम कर रही है. पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं. इन योजनाओं से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. 

आज भारत विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा:
मैंने आज किसानों से बात की. आज भारत विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है. इसमें राजस्थान में तेजी से काम कर रहा है. आज 15 हजार युवाओं को भी नियुक्ति पत्र मिले. सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर मैं बधाई देता हूं. कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया था. यहां तक कि जल जीवन मिशन में भी जमकर घोटाला हुआ.  

कांग्रेस राज राजस्थान में अपराध चरम पर था: 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस राज में अपराध चरम पर था. हमारी सरकार ने आते ही कानून व्यवस्था को मजबूत किया. भाजपा की सरकार में आदिवासी मंत्रालय की स्थापना हुई. आज आदरणीय द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं. हमने पीएम जन मन योजना की शुरूआत की.  11 साल पहले कांग्रेस के समय हालात खराब थे. पहले कांग्रेस सरकार देशवासियों के शोषण में लगी थी. 

आज पूरा देश GST बचत महोत्सव मना रहा है: 
पीएम मोदी ने GST में कटौती को लेकर कहा कि कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई के जरिए लूट मच रही थी. 2017 में हमने टैक्स के जंजाल से छूट दिलवाई. और अभी हमने GST में कटौती की. आज पूरा देश GST बचत महोत्सव मना रहा है. आज रसोई का खर्च कम हुआ है. रोजमर्रा का सामान हुआ सस्ता हुआ है. आज 100 रुपए के सामान पर 26 रुपए की बचत हो रही है. हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया. 

हमको आत्मनिर्भर भारत का भी लक्ष्य अपनाना है: 
पीएम मोदी ने व्यापारियों, दुकानदारों और सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमको आत्मनिर्भर भारत का भी लक्ष्य अपनाना है. हम जो बचेंगे वो स्वदेशी ही बेचेंगे. और हम जो खरीदेंगे वह भी स्वदेशी ही खरीदेंगे. मेरी व्यापारियों, दुकानदारों से अपील है कि वह अपनी दुकान के बाहर स्वदेशी का बोर्ड लगवाएं. हमें स्वदेशी को अपना अभिमान बनाना है.