जयपुरः PM मोदी ने आज राजस्थान के कोटपूतली से चुनावी शंखनाद कर दिया. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर पीएम मोदी ने राजस्थान में अपनी विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित किया. मोदी ने कहा इंडिया गठबंधन ऐसे नेताओं का समूह है जो भ्रष्ट्राचारियों को बचाने के लिए रैली कर रहे ,जनता इन्हें नकार देगी. राजस्थान में एक बार फिर 25 सीटों पर कमल खिलेगा. बीजेपी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया कांग्रेस ने कभी नही पूछा ,आने वाले पांच सालों में भी गरीब को मुफ्त राशन मिलता रहेगा ,कोई गरीब का बच्चा भूखे पेट सोए ये मंजूर नहीं. पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगे ,सीएम भजन लाल शर्मा समेत प्रमुख नेता कोटपुतली के मंच पर मौजूद रहे. जयपुर ग्रामीण से राजस्थान में मोदी की पहली चुनावी रैली के सियासी मायने है.मोदी ने कहा दाल बाटी चूरमा वोटर महारा सूरमा
देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से चुनावी शंखनाद कर दिया. तोरावाटी कहे जाने कोटपूतली से मोदी ने चुनावी शंखनाद किया. पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में जनसभा की. पीएम मोदी ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की धरती से इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किए और कांग्रेस को देश की हर समस्या और बीमारी की जड़ बताया. मोदी ने कहा एनडीए के नेतृत्व में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से निकाला कांग्रेस केवल नारा दे रही थी. 370 को हटाने को लेकर खत्म कर दिया ऐसा कहा जाता था जैसे कोई कश्मीर से 370हटाना कोई करंट है लेकिन हमने 370 को हटा दिया क्योंकि मोदी है. राम मंदिर बना दिया ,तीन तलाक कें खिलाफ कानून बनाया. कई लोग कहते है मोदी जी अब तो आराम करो बहुत कुछ कर लिया लेकिन मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं मोदी मौज करने के लिए पैदा नही हुआ.
PM मोदी के भाषण के मुख्य अंश ...
वीरों की धरती है राजस्थान
आपका सपना ही मोदी का संकल्प है
पिछली सरकारों ने जिसे पूछा नही मोदी ने उन्हें पूजा है
कांग्रेस ने करोड़ो किसानों को कभी नही पूछा
मोदी ने राजस्थान के 85 लाख लोगों को किसान सम्मान निधि भेजी
मोदी ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना बनाई
कांग्रेस ने गरीबो को कभी नही पूछा
भाजपा ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया
मेरी सरकर ने पहले ही निर्णय ले लिए की आगे आने वाले समय मे भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा
मैं किसी बच्चे को भूखा सोते नही देख सकता
कांग्रेस का मतलब देश की हर बीमारी की जड़
देश की कोई भी समस्या देखेंगे तो उसके जड़ में कांग्रेस मिलेगी
कांग्रेस ने सेना को आत्मनिर्भर नही होने दिया
कांग्रेस के समय हथियार आयात करने वाले के तौर पर पहचान थी
बीजेपी राज में हथियार निर्यात करने की पहचान बनी
80 से अधिक देशों को मेड इन इंडिया हथियार देता है भारत
मैने कभी दावा नही किया कि 10 साल में सब सही किया
लेकिन जो काम आज़ादी के 5 से 6 दशक में नही हुए वो हमने करकर दिखाया
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया हमने 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
370 मानो ऐसा था जैसे कोई इसे छुएगा तो करंट लग जायेगा
इनको पता नही है मोदी ने आर्टिकल 370 को समाप्त करने का काम किया
अगर राम मंदिर को बनाएगा तो आग लग जायेगी मंदिर बना के नही दिए जले लेकिन कहीं आग नही लगी
जिन फैसलों के दशकों से इंतज़ार था वो पूरे करके दिखाए
सब कहने लगे मोदी जी आराम करो
लेकिन लोगो को पता नही मोदी मौज करने के लिए पैदा नही हुआ मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है
10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है देश को आगे लेकर जाना है
भाजपा का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक ओर निर्णायक फैसलों के काल होने वाला है
राजस्थान के लोग जानते है दाल बाटी चूरमा वोटर म्हारे सुरमा
मैं अपील करने आया 19 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र ओर पूरे राजस्थान में भाजपा के प्रत्याशी को दिया एक एक वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा
गर्मी बढ़ती जा रही है वीरों की धरती है कितनी आंधी चलती हो राजस्थान बिना थके खड़ा रहता है मेरा जवान हर मौसम म तैनात रहता है हमे तो देश के लिए गर्मी कितनी भी क्यों न हो वोट दें है दिलवाना है पहले मतदान फिर जलपान
नरेंद्र मोदी की जनसभा में पहुंचने पर सीएम भजन लाल शर्मा ने अगवानी की. पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद स्थानीय नेताओं और प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. कांग्रेस से बीजेपी में आए लाल चंद कटारिया और राजेंद्र यादव से मिले. डॉ किरोड़ी लाल मीना,राजेंद्र राठौड़,सतीश पूनिया से हंसी मजाक भी की. डॉ जसवंत यादव,कुलदीप धनखड़ , हंसराज पटेल ने सेल्फी भी ली. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,अरुण चतुर्वेदी,राजपाल सिंह शेखावत,निर्मल कुमावत, श्रवण सिंह बगड़ी, मोहर पाल मीणा, राखी राठौड़,मुकेश गोयल,श्याम शर्मा,राजेश गुर्जर समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे..सीएम भजन लाल शर्मा ने मंच से कहा कि मोदी गारंटी के कारण ही हम ERCP,यमुना जल समझोता, पेपर लीक के दोषियों को पकड़ना समेत कई काम काम कर पाए. भजन लाल शर्मा ने पीएम मोदी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि राजस्थान की 25सीटों में से प्रत्येक 5लाख अंतर से बीजेपी जीतेगी,फिर 25कमल खिलेंगे.
-जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार
बीजेपी उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह की ताकत है उनका व्यक्तित्व,ओजस्वी,स्पष्ट वक्ता और ईमानदार छवि
कई बार विधायक रह चुके राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा और विराटनगर से चुनाव लड़ चुके
विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके राव राजेंद्र सिंह को सियासी क्षेत्र में मान सम्मान हासिल है
. क्षेत्र के 36कौमों में उनकी और उनके परिवार की पैठ कही जाती है
.पूर्व सांसद लालचंद कटारिया, कोटपुतली से विधायक रह चुके और पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव,शाहपुरा के विधायक रह चुके आलोक बेनीवाल के बीजेपी में आने का चुनावी लाभ राव राजेंद्र सिंह को मिल सकता है
कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चोपड़ा.
कांग्रेस ने युवा चेहरे अनिल चोपड़ा को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के चुनावी समर में उतारा है
.अनिल चोपड़ा राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके कांग्रेस की कद्दावर नेता नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के विश्वस्त अनिल चोपड़ा को उम्मीदवार बनाने का मकसद है उनका जाट वर्ग से होना
पायलट के प्रभाव कारण गुर्जर मतदाता यहां चोपड़ा का साथ दे सकते है
--जयपुर ग्रामीण के विधानसभा क्षेत्रों का चुनावी सियासी समीकरण.
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठ लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पांच विधायक है इनमे झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बानसूर से देवी सिंह शेखावत,कोटपुतली से हंसराज गुर्जर,जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा और विराटनगर से से कुलदीप धनखड़ विधायक है.
कांग्रेस के तीन विधायक है इनमे शाहपुरा से मनीष यादव, फुलेरा से विद्याधर सिंह चौधरी और आमेर से प्रशांत सहदेव शर्मा
कांग्रेस के तीनों ही विधायकों को सचिन पायलट कैंप का माना जाता है