रावतसर: पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान व विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रावतसर पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
रावतसर पुलिस ने यह कार्रवाई बीकानेर आईजी ओमप्रकाश व हनुमानगढ़ एसपी डॉ राजीव पचार के निर्देशानुसार थानाधिकारी अरुण चौधरी के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल अशोक बिश्नोई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित इनामी आरोपी राजीव उर्फ राजेश पुत्र मुंशीराम निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है. रावतसर पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसटी टीम का भी सहयोग रहा. हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 20 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था.