जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. शुक्रवार को पहले चरण का मतनदान होना है. ऐसे में आज मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर के 3 स्थानों से दो पारियों में मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर और जयपुर ग्रामीण के लिए मतदान दल रवाना होंगे.
तय शेड्यूल के मुताबिक पहली पारी में सवेरे 7 से 10 बजे तक जबकि दूसरी पारी में सवेरे 11 से दोपहर 2 बजे तक रवानगी होगी.
वहीं, दौसा और सीकर लोकसभा निवार्चन क्षेत्र के लिए भी रवानगी होगी. जयपुर क्षेत्र के लिए 2 हजार 85 मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 हजार 128 मतदान दल रवाना होंगे. वहीं 19 अप्रैल को राजस्थान कॉलेज में जयपुर एवं कॉमर्स कॉलेज में EVM संग्रहण होगा.