जयपुर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर ! 344 AQI के साथ मानसरोवर रेड जोन में सांस लेना हुआ दुभर

जयपुर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर ! 344 AQI के साथ मानसरोवर रेड जोन में सांस लेना हुआ दुभर

जयपुरः राजधानी जयपुर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. 344 AQI के साथ मानसरोवर रेड जोन में सांस लेना दुभर हो गया है. सीतापुर भी 312 AQI रेड जोन में पहुंचा गया है. शास्त्री नगर 283, पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र 279 और आदर्श नगर में AQI 234 पर पहुंच गया है. 

ऐसे में दिल के मरीज और अस्थमा रोगी सबसे ज्यादा परेशानी में है. छोटे बच्चों की मुश्किल बढ़ी है, संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को भी समस्या हो रही है. PM2.5 का अधिकतम स्तर 399, PM10 का अधिकतम स्तर 419, NO2 का अधिकतम स्तर 150 और ओजोन का अधिकतम स्तर 245 तक पहुंच गया है. 

इन शहरों में बढ़ा प्रदूषणः
आज प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण बढ़ा है. बारां 240, भरतपुर 239, भिवाड़ी 304, बीकानेर 269 AQI, कोटा 233, चूरू 267, धौलपुर 265, हनुमानगढ़ 256, जयपुर 282 AQI, झालावाड़ 245, झुंझुनूं 231, करौली 257, कोटा 231, सीकर 291 AQI, सवाई माधोपुर 211, श्री गंगानगर 243, टोंक 324, भीलवाड़ा 238 AQI स्तर पर पहुंच गया है.