नई दिल्ली: पापुलर सिंगर अलका याग्निक को रेयर न्यूरो डिजीज हो गई. इस वजह से वो सुन नहीं पा रही हैं. सिंगर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी का जिक्र किया. इसके साथ ही सिंगर ने बताया कि वो बीते काफी वक्त से इनएक्टिव क्यों हैं.
अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैंस और साथी कलाकारों को तेज (लाउड) म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी है. आपको बता दें कि रेयर न्यूरो डिसीज की वजह से अलका की सुनने की क्षमता पर असर पड़ा है. सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए कहा कि एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है.
एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए एहसास हुआ कि सुन नहीं पा रही. फैंस और साथी कलाकार लाउड म्यूजिक से दूर रहें. आपको बता दें कि अलका ने 90s में बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज दी है. अलका 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकीं है.