नई दिल्लीः लेबनान में जमीनी युद्ध छिड़ने के आसार बन रहे है. ऐसे में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. कहा कि अगली सूचना तक भारतीय नागरिक लेबनान न आयें. जो भारतीय लेबनान में हैं वो जल्द से जल्द लेबनान छोड़ दें.
जो किन्ही कारणों से नहीं जा सकते वो सतर्क रहें, एंबेसी के संपर्क में रहे. वहीं अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है. हिजबुल्लाह के गढ़ में रह रहे अपने-अपने नागरिकों से की लेबनान छोड़ने की अपील की है.
जमीनी युद्ध छिड़ने के आसार के चलते इजरायल के सेना प्रमुख ने कहा कि हम सीमा पार करने को तैयार है. इजराइली सेना जिस तरह से लेबनान में विनाश की बारिश कर रही है. दहशत के बीच लोग दक्षिणी लेबनान छोड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि IDF हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन लॉन्च करेगी.
लेबनान में जमीनी युद्ध छिड़ने के आसार
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, कहा- 'अगली सूचना तक भारतीय नागरिक लेबनान न...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/VUyLt31G3g