जयपुरः नंद के आनंद भयो...जय कन्हैयालाल की गूंज के साथ आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार जन्माष्टमी पर द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है जो काफी शुभ माना जा रहा है. आज कन्हाई जन्म लेंगे. इसके साथ ही घर-घर बधाई गूंजेगी. दही की हांड़ी, बारिश की फुहार, माखन चुराए नंदलाल.
ऐसे में कान्हा के स्वागत में बृज नगरी सज-धज कर तैयार हुई है. मथुरा,वृंदावन,बरसाना,द्वारिका सहित देश-विदेश में जन्माष्टमी का उल्लास देखने को मिल रहा है. बाल-गोपाल संग मैया यशोदा की जीवंत झांकियां मन मोह रही है.
शहर के आराध्य गोविंददेवजी में श्रद्धालुओं ने मंगला-आरती के दर्शन किए. भक्त दिनभर 7 झांकियों में मुरली मनोहर की मनमोहक झांकी निहार सकेंगे. आज पासधारी और आमजन के लिए अलग-अलग एंट्री की व्यवस्था की गई है. पुलिस-प्रशासन भी भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए चौकस नजर आ रहा है.
रात 12 बजे जन्मोत्सव के समय 31 तोपों से कान्हा को सलामी दी जाएगी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध,दही और गाय के घी से अभिषेक किया जाएगा. फिर ठाकुरजी को पंजीरी,खिरसा और रबड़ी कुल्हड़ का भोग लगाया जाएगा.