जयपुर: "पावर" कंट्रोल रिमोर्ट ने डिस्कॉम के फ्यूज उड़ाए! बात जामडोली इलाके में पकड़ी गई बिजली चोरी से जुड़ी है. सतर्कता शाखा ने जिस उपभोक्ताओं के यहां बिजली की चोरी पकड़ी है. वो डिवाइस लगाकर रिमोट में बिजली मीटर को "ऑन-ऑफ" कर रहा था.
करीब 10 साल पहले भी इस तरह की चोरी के प्रकरण सामने आए थे. जांच में सैकड़ों उपभोक्ताओं के यहां रिमोट बेस्ड डिवाइस लगी मिली थी. ऐसे में अब बिजली चोरी के ताजा प्रकरण पर जयपुर डिस्कॉम प्रशासन चिंतित है. आशंका ये कि इस तरह चोरी के लिए कोई गिरोह तो फिर सक्रिय नहीं हो गया.
#Jaipur: "पावर" कंट्रोल रिमोर्ट ने उड़ाए डिस्कॉम के फ्यूज !
— First India News (@1stIndiaNews) June 27, 2024
बात जामडोली इलाके में पकड़ी गई बिजली चोरी से जुड़ी, सतर्कता शाखा ने जिस उपभोक्ताओं के यहां पकड़ी बिजली की...@hlnagar @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/KYS4DcidKN
ऐसे में CMD भानुप्रकाश एटूरू ने विजिलेंस अधिकारियों को पड़ताल के निर्देश दिए है. ताकि पता लगे कि उपभोक्ता ने किसके जरिए लगवाया मीटर में रिमोट डिवाइस है. इसके साथ ही सभी फील्ड अधिकारियों को भी विजिलेंस बढ़ाने के निर्देश दिए.