गर्मी के तेवरों के साथ ही पावर डिमाण्ड को लगे पंख ! पिछले एक सप्ताह में 350 लाख यूनिट तक बढ़ी बिजली की मांग

गर्मी के तेवरों के साथ ही पावर डिमाण्ड को लगे पंख ! पिछले एक सप्ताह में 350 लाख यूनिट तक बढ़ी बिजली की मांग

जयपुर : गर्मी के तेवरों के साथ ही पावर डिमाण्ड को पंख लग गए हैं. पिछले एक सप्ताह में 350 लाख यूनिट तक बिजली की मांग बढ़ी है. एक अप्रैल को जहां प्रदेश में 2572 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई. वहीं 8 अप्रैल को आपूर्ति का ग्राफ पहुंचा 2900 लाख यूनिट पार पहुंच गया.

इससे पहले 2 अप्रैल को 2617 लाख यूनिट, 3 अप्रेल को 2649 लाख यूनिट, 4 अप्रैल को 2671 लाख यूनिट, 5 अप्रैल को 2712 लाख यूनिट, 6 अप्रैल को 2667 लाख यूनिट, सात अप्रैल को 2816 लाख यूनिट और आठ अप्रैल को इस माह की सर्वाधिक 2935 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई.

हालांकि, इस दौरान किसी भी जगह पर शिड्यूल कटौती की स्थिति नहीं है. लेकिन आगामी दिनों में लोड बढ़ने पर "सिस्टम" की दिक्कतों की चिंता है. ऐसे में अभी ने जयपुर डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने मोर्चा संभाला. विद्युत भवन में आयोजित बैठक में लोड मैनेजमेंट पर मंथन जारी है.

Advertisement