कोटाः राजस्थान के पावर सेंटर की पावर गुल हो गई. RVPNL के सिस्टम की खामी से कोटा में बिजली आपूर्ति बेपटरी नजर आई. सकतपुरा स्थित 220 केवी GSS पर फाल्ट से कोटा थर्मल की सभी यूनिट ठप हो गई. इसके साथ ही जवाहर सागर हाइड्रो प्रोजेक्ट से भी बिजली आपूर्ति बंद हुई.
एक साथ 1250 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन बंद होने का कोटा में जबरदस्त साइड इफेक्ट देखने को मिला. ऊर्जा मंत्री के गृह जिले कोटा के अधिकांश इलाकों में ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही. रात करीब 8 बजे की घटना के बाद से करीब पूरा कोटा शहर अंधेरे में डूब गया. सूचना मिलने के साथ ही उत्पादन-प्रसारण निगम के अधिकारी अलर्ट मोड़ पर है.
हालांकि GSS से सप्लाई मिलते ही अब एक-एक यूनिट को चालू किया जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को दिन में भी जयपुर शहर में बड़े इलाके में ब्लैकआउट जैसी स्थिति हो गई थी.