नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यस्थल पर योगाभ्यास को स्वस्थ रहने का अच्छा तरीका बताते हुए बुधवार को कहा कि कार्यस्थल पर अत्यधिक व्यस्तता और गतिहीन जीवनशैली अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आती है.
दरअसल, आयुष मंत्रालय ने एक ट्वीट करके केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा ‘वाई-ब्रेक’ (योग-अल्पावकाश) संबंधी एक मिनट का वीडियो जारी किए जाने की जानकारी दी थी. ‘वाई-ब्रेक’ का मकसद खासकर कॉरपोरेट कार्यस्थलों पर लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना है. आयुष मंत्रालय के इस ट्वीट पर मोदी ने कहा, ‘‘कार्यस्थल पर अत्यधिक व्यस्तता और गतिहीन जीवनशैली अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आती है. कार्यस्थल पर भी योगाभ्यास करना स्वस्थ रहने का एक अच्छा तरीका है.’’
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और स्थायी विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा. पुरी ने ट्वीट किया था कि भारत की 2047 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की यात्रा की अच्छी शुरुआत हुई है. सोर्स- भाषा