प्रकाश सिंह बादल निधन: बिहार सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

पटना: बिहार सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर बुधवार को दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वह 95 वर्ष के थे.

बिहार सरकार द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, ‘‘ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर राज्य सरकार ने 26 और 27 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे राज्य में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इन दो दिन में कोई सरकारी समारोह या आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि बादल ने अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया. 

वह सिद्धांतों की राजनीति करने के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में एक अपूरणीय खालीपन उत्पन्न हो गया है. कुमार ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति व साहस देने की कामना भी की. सोर्स- भाषा