प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत, बोले- जनबल के आगे कोई बल नहीं, अनशन वापस नहीं लूंगा

प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत, बोले-  जनबल के आगे कोई बल नहीं, अनशन वापस नहीं लूंगा

नई दिल्लीः प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है. पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिली है. जमानत पर रिहा होने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि अनशन वापस नहीं लूंगा. जनबल के आगे कोई बल नहीं. 

अनशन जारी था,जारी रहेगा. ये युवाओं के भविष्य का सवाल है. कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिली है. सत्याग्रह कानून का उल्लंघन नहीं है. 

बता दें कि अवैध धरना केस में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. प्रशांत ने बेल बॉन्ड ना भरने से इनकार किया था. और उसके बाद उन्हें जमानत मिली है.