जयपुर: कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) के पति सुशील गुर्जर को एसीबी (ACB) द्वारा रिश्वत कांड में ट्रैप के बाद महापौर को निलंबित कर दिया गया है. देर रात सीएमआर में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक रफीक खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ने नेताओं ने मेयर प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फीडबैक दिया. उसके बाद मेयर का निलंबन हुआ.
इस बारे में मंत्री खाचरियावास ने फर्स्ट इंडिया न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस हो या बीजेपी अगर कही भी भ्रष्टाचार होता है तो हम उसे बचा कैसे सकते हैं, और क्यों बचाएं? भ्रष्टाचार करने के लिए शपथ पत्र दिया है क्या? जिस दिन मुनेश गुर्जर मेयर बनी किसने बनाया? इनको चुनाव जिताने के लिए मैं खुद इनके वार्ड में गया. ये कोई मेरे दुश्मन नहीं है. हमने लोगों की भलाई करने ते लिए मेयर बनाया था चोरी करने के लिए नहीं.