प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ में करंट की चपेट में आने से 2 मासूम बालिकाओं की मौत हो गई. दोनों बालिकाएं आपस में ममेरी बहनें थी. बालिकाएं नदी पर मवेशियों को पानी पिलाने गई थी. गांव के एक व्यक्ति ने नदी के पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर से अवैध विद्युत लाइन जोड़ रखी थी. दोनों बालिकाएं इसी विद्युत लाइन की चपेट में आ गई.
हादसे में दिलीप मीणा की 11 वर्षीय पुत्री रवीना और गेंदमल मीणा की 13 वर्षीय पुत्री लाली की मौत हो गई. 3 दिन पहले ही अपने मामा गेंदमल मीणा के यहां रवीना आई थी. दोनों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सेमलिया खुर्द गांव का ये मामला है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.