जयपुरः प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 में ऊर्जा सत्र में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विकसित राजस्थान 2047 में भी ऊर्जा का विशेष महत्व रहेगा. सौर ऊर्जा का जो टारगेट 2030 में पूरा करना था. वह 2025 में ही पूरा कर लिया.
2030 तक 300 गीगावाट ग्रीन ऊर्जा करने का लक्ष्य है. राजस्थान में सोलर का पोटेंशियल है. राजस्थान देशभर में सबसे आगे चल रहा है. हम राजस्थान में ट्रांसमिशन को सही कर रहे हैं. एनर्जी का सुपर हाईवे राजस्थान से होकर ही निकलेगा. डिस्ट्रीब्यूशन लाइनों की कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है. प्रीपेड स्मार्ट मीटर की भी कुछ परेशानियों को भी दूर किया जा रहा है. राजस्थान के प्रवासी राजस्थान दिवस चुंबक की तरह लोगों को खींच रही है.
सूर्य का ऊर्जा क्षेत्र पर एकाधिकारः
अर्थव्यवस्था के विकास में ऊर्जा का महत्वपूर्ण योगदान है. सूर्य का ऊर्जा क्षेत्र पर एकाधिकार है. विभिन्न माध्यमों से ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है. ग्रीन एनर्जी की आवश्यकता बढ़ी है. 20,500 करोड़ की लागत से ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनेगा. राइजिंग राजस्थान के स्थान पर लीडिंग राजस्थान बनने की शुभकामनाएं दी. देश में अब पावर सरप्लस की स्थिति, अब निर्यात हो रहा है. पावर ट्रांसमिशस की बड़ी समस्या है, समाधान खोजे जा रहे है.
9009 लोगों ने कराया पंजीयनः
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 में तकनीकी सत्रों का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद. बड़ी संख्या में देश विदेश के उद्यमी, निवेशक और प्रवासी भी मौजूद हैं. कुल 9009 लोगों ने अब तक प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में पंजीयन कराया है.