जयपुर: राजस्थान में अबकी बार प्री-मानसून कमजोर साबित हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस बार बहुत कम बारिश हुई है. प्रदेश में सामान्य से 52 फीसदी कम बारिश हुई है.
जबकि गत वर्ष अब तक 29% अधिक बारिश हुई थी. प्रदेश में मानसून एंट्री की 25 जून सामान्य तिथि है. हालांकि इस बार मानसून 4 दिन देरी से एंट्री करने की संभावना है.
इस बार मानसून की 28 जून के आसपास राजस्थान में एंट्री संभवाना है. बीकानेर, जयपुर संभाग में तापमान में 4 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा.
प्रदेश में प्री-मानसून साबित हुआ कमजोर
— First India News (@1stIndiaNews) June 24, 2024
पिछले साल के मुकाबले इस बार बहुत कम बारिश हुई, प्रदेश में सामान्य से 52 फीसदी कम बारिश हुई, जबकि गत...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #Monsoon2024 pic.twitter.com/nAGsCFJ9B9