बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा 10 साल से संचालित आवासीय विद्यालयों में कॉलेज स्थापित किये जाएंगे, जहां अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय-पूर्व पाठ्यक्रम (PUC) पढ़ाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आवासीय विद्यालय विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित करेंगे ताकि विद्यार्थी एक बार पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार बाजार में जाने पर वहां की चुनौतियों का सामना कर सकें. बोम्मई ने सामाजिक कल्याण विभाग से कहा कि वह ‘‘ठेकेदारों को खुश करने के लिए केवल स्कूल भवनों के निर्माण पर ही राशि खर्च करने की अपनी परिपाटी को बदले और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर अपना ध्यान केंद्रित करे.’’
कर्नाटक आवासीय शिक्षा संस्थान सोसाइटी (केआरईआईएस) द्वारा पैलेस मैदान में आयोजित ‘साइंस एक्सपो-2023’ के उद्घाटन के अवसर पर बोम्मई ने कहा, ‘‘जिन आवासीय विद्यालयों ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे कर लिये हैं और जहां विद्यार्थी 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वहां अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय-पूर्व कॉलेज शुरू करें. सोर्स- भाषा