VIDEO: राजस्थान में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, समारोह को भव्य रूप देने जा रही भाजपा

नई दिल्ली: राजस्थान में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई. भाजपा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे!

केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे. राजस्थान से 10 से 14 मंत्री मंत्रिपद की शपथ ले सकते है. मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिपद की शपथ 10 से 14 मंत्री ले सकते है. 

आपको बता दें कि राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आए थे, जिसमें BJP ने पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीटें जीती थी. बीजेपी ने 115 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 15 निदर्लियों ने बाजी मारी थी.