55 वीं GST काउंसिल की बैठक की तैयारियों में आई तेजी, राजस्थान इस बार करेगा GST काउंसिल की बैठक की मेजबानी

55 वीं GST काउंसिल की बैठक की तैयारियों में आई तेजी, राजस्थान इस बार करेगा GST काउंसिल की बैठक की मेजबानी

जयपुर: 55 वीं GST काउंसिल की बैठक की तैयारियों में तेजी आई है. इस बार राजस्थान GST काउंसिल की बैठक का मेजबान है.  21 दिसंबर को जैसलमेर में 55 वीं GST काउंसिल की बैठक होगी.

यह बैठक केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. अनेक राज्यों के वित्त मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. होटल मैरियट के रिसोर्ट में मुख्य आयोजन होगा. करीब 100 कमरों की बुकिंग किए जाने की सूचना है. इसके अलावा ताज गोरबंद पैलेस, रंग महल व आईटीसी स्टोरी में भी मेहमान ठहरेंगे. 

200 से अधिक कमरों की मेहमानों के लिए बुकिंग हो चुकी है. वाणिज्यिक कर विभाग ने  अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी है. GST काउंसिल की मीटिंग के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारियां तय हुई है. वाणिज्यिक कर विभाग ने विभिन्न 5 समितियों का गठन किया है.

नियंत्रण कक्ष, परिवहन व शिष्टाचार प्रबंधन समिति, आवास व भोजन प्रबंधन समिति, सम्मेलन कक्ष प्रबंधन समिति और विविध सेवा प्रबंधन समिति के नाम से समितियां गठित हुई हैं. 25 अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन मुख्यालय और अतिरिक्त आयुक्त (GST) मुख्यालय, जयपुर को समग्र पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है.