VIDEO: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर तैयारी तेज़, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज हो गई है. नए बने 235 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की कल बैठक होगी. सबका लक्ष्य होगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत राहुल गांधी के पत्र को हर घर पहुंचाना. हालांकि अभी 165 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा शेष है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बैठक लेंगे. 26 जनवरी से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा. कांग्रेस के अंदर अभी इसी को लेकर तैयारी तेज है. 

पीसीसी में नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 235 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देश देंगे. हालांकि ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी अभी नही बन पाई है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में निर्देश दिया जाएगा कि राहुल गांधी के पत्र को अभियान के तहत हर घर और परिवार तक पहुंचाया जाए. भारत जोड़ो यात्रा का मकसद राहुल गांधी के पत्र में वर्णित है.बहरहाल कांग्रेस संगठन में अभी पद खाली है.

राजस्थान कांग्रेस में ये पद खाली:
34 जिलाध्यक्षों और 165 ब्लॉक अध्यक्षों की होनी है घोषणा
पूर्व में घोषित 13 में से 5 जिलों में भी बदलेंगे जिला अध्यक्ष
सभी संभाग स्तर पर संभाग अध्यक्ष बनाया जायेगा
ये पद वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेस नेता को दिया जाएगा
 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के बाद मंडल कांग्रेस कमेटी
15 से 20 बूथ का एक मंडल होगा
इनका कार्य होगा जिला और ब्लॉक के बीच सेतु का काम करना
बूथ स्तर तक कैडर को मजबूत करने पर रहेगा फोकस
मंडल कांग्रेस कमेटी में हर वर्ग की भागीदारी होगी
महिला,एससी और एसटी के पद आरक्षित करने का प्रावधान 

कांग्रेस  के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के निर्देश के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा  ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. ब्लॉक लेवल से ही कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होना है.