राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी लोगों से दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को देशवासियों को बधाई देते हुए सभी लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने एवं इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने की अपील की. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई! उन्होंने कहा, योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है, और पूरे विश्व के लिए भारत की एक महान सौगात है.

योग, शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है. योग, जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है. मुर्मू ने कहा, योग हमारे जीवन में बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सभी को और अधिक सक्षम बनाता है. राष्ट्रपति ने कहा, आज के दिन, मैं सभी लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने और और इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने का आग्रह करती हूं. सोर्स भाषा