जैसलमेर में लखपति दीदी सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की शिरकत, कहा- राजस्थान की धरती वीरों की धरती है

जैसलमेर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जैसलमेर दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की धरती वीरों की धरती है'

देश आज आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है इसमें देश की महिलाओं का अहम योगदान है. मैंने आज महिला सहायता स्वयं समूह से भी बात की देश को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं का योगदान बहुत जरूरी है. मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहती हूं उन्होंने हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया. हमें सुनिश्चित करना है कि देश का प्रत्येक नागरिक समृद्ध हो. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने रूमादेवी का जिक्र करते हुए  कहा कि ग्रामीण परिवार से यह महिला आती है जो कि राजिविका की ब्रांड एम्बेसडर हैं इनके लिए हमें  तालियां बजानी चाहिए इन्होंने महिलाओं को आगे बढाने और स्वावलंबी बनाने में मदद की है. यह अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं महिला सशक्तिकरण अपने आप में महत्वपूर्ण है.