झालावाड़ सरकारी स्कूल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख, कहा- ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें

झालावाड़ सरकारी स्कूल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख, कहा-  ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें

नई दिल्ली: झालावाड़ सरकारी स्कूल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने  'X' पर पोस्ट कर कहा कि विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

पीएम मोदी ने जताया दुख:
इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने X पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना बेहद दुखद और बेहद दुःखद है. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

बता दें कि झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. विद्यालय भवन की छत गिरने से पढ़ाई कर रहे 6 बच्चों की मौत हो गई. वहीं 15 घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. 

हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे. जिन बच्चों की मौत हुई उनमें पायल (14), प्रियंका (14)  कार्तिक (8) और हरीश (8) के तौर पर पहचान हुई है. मौके पर रेस्क्यू कार्य पूरा हो गया है. घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC में इलाज चल रहा है.