सीकर: सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है. इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं.
ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करें. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की. वहीं घायलों को 50000 रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में बस पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए. यह बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी. बस की रफ्तार तेज होने की वजह से ये बस घुमाव में घुम नहीं पाई. इसी वजह से यह हादसा हुआ.
#Sikar #लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना पर पीएम मोदी की गहरी संवेदना
— First India News (@1stIndiaNews) October 29, 2024
राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है, इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं...#RajasthanWithFirstIndia @narendramodi @RajGovOfficial pic.twitter.com/JaecD42LZq