प्रधानमंत्री मोदी ने 4 नई वंदे भारत ट्रेन की दी सौगात, बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर से ही विकास संभव, यूपी की अर्थव्यवस्था को श्रद्धालुओं ने किया मजबूत 

प्रधानमंत्री मोदी ने 4 नई वंदे भारत ट्रेन की दी सौगात, बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर से ही विकास संभव, यूपी की अर्थव्यवस्था को श्रद्धालुओं ने किया मजबूत 

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने 4 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. CM योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत ट्रेनों की नई पीढ़ी है. देश में 160 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. भारत बहुत तेज गति से विकास के रास्ते पर चल रहा है. 

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्तम कार्य हो रहा है. विदेशी लोग भी वंदे भारत ट्रेनों को देखकर अचंभित हो रहे हैं. भारत में, भारतीयों के लिए, भारतीयों द्वारा ट्रेन. पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों को विकास उत्सव की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ही विकास संभव है. यूपी की अर्थव्यवस्था को श्रद्धालुओं ने मजबूत किया. काशी में समृद्धि का द्वार खुला है. राम मंदिर बनने के बाद 6 करोड़ लोग अयोध्या पहुंचे. बनारस आना और रहना सबके लिए खास अनुभव बने, इसके लिए काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया भर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का एक बड़ा कारण बुनियादी ढांचा रहा है. जिन देशों ने बहुत प्रगति और विकास देखा है, वहां बुनियादी ढांचे का विकास उनकी प्रगति के पीछे एक बड़ी ताकत रहा है.कितने हवाई अड्डे बने हैं, कितनी वंदे भारत ट्रेनें चली हैं, ये सभी चीजें विकास से जुड़ी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं.वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई एक ऐसी ट्रेन है जिस पर हर भारतीय को गर्व है.आज जिस तरह भारत ने विकसित भारत के लिए अपने संसाधनों को बेहतर बनाने का अभियान शुरू किया है, ये ट्रेनें उसमें मील का पत्थर बनने जा रही हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी. बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाराणसी से खजुराहो, फिरोजपुर-दिल्ली, एर्नाकुलम-बेंगलुरु और लखनऊ से सहारनपुर के बीच ट्रेनें चलेंगी. ट्रेनों को फूल-मालाओं से सजाया, वाराणसी को 8 वीं वंदेभारत मिली.