VIDEO: गोवा दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले-कृषि सेक्टर में लाखों नए रोजगार की संभावना

गोवा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा दौरे पर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कृषि सेक्टर में लाखों नए रोजगार की संभावना है. पीएम मोदी ने कहा कि गोवा से देश को कई विद्वान मिले. भाजपा का मंत्र सबका साथ, सबका विकास है. गोवा सामाजिक विविधता में बहुत बड़ा है. डबल इंजन के कारण देश का विकास हो रहा. गरीबों को पक्का मकान मोदी की गारंटी. 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए. गोवा में 100%परिवारों को नल से जल पहुंचा. देश-विदेश के पर्यटकों की पसंदीदा जगह गोवा बना. मछुआरों के लिए भी मदद बढ़ाई गई. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अबसे कुछ देर पहले गोवा के विकास के लिए 1,300 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़ी ये परियोजनाएं गोवा के विकास को और रफ्तार देंगी।गोवा क्षेत्र और आबादी के लिहाज से भले ही छोटा है, लेकिन सामाजिक विविधता के मामले में बहुत बड़ा है. यहां अलग-अलग समाज के लोग, अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं, अनेक पीढ़ियों से रहते हैं. गोवा के यही लोग जब बार-बार भाजपा की सरकार चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश में जाता है. हमारा प्रयास है कि गोवा के अंदरूनी इलाकों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिले. इसका फायदा सीधे उन इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा. जब गोवा के गांवों में पर्यटक पहुंचेंगे तो वहां रोजगार के ज्यादा अवसर तैयार होंगे.

इससे पहले भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) का ये आयोजन एक बहुत महत्वपूर्ण कालखंड में हो रहा है. इस वित्त वर्ष के पहले 6 माह में भारत की GDP दर 7.5 प्रतिशत से अधिक हो गई है. भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. 

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi)  ने कहा कि हाल ही में, IMF ने भी ये भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. आज भारत अपने यहां 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है.  हम बुनियादी ढांचा निर्माण मिशन पर काम कर रहे हैं.  इस वित्तीय वर्ष में हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 10 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर रहे हैं. 

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा ​कि 1 सप्ताह पहले आए भारत के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक के खर्च का संकल्प लिया है. इसका एक बड़ा हिस्सा ऊर्जा क्षेत्र के खाते में जाना तय है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो रिफॉर्म्स किए हैं, उससे भारत में घरेलू गैस का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. हम प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.