भरतपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भरतपुर दौरे पर है. पीएम मोदी ने MSJ कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में डुबाने का काम किया. जयपुर में लॉकर से काली कमाई और लूट का सोना निकल रहा है. कांग्रेस के लोग कहते हैं बाकी कुछ भी हो लॉकर न खुल जाए. लॉकर में से सोना निकल रहा है. कोई यह मत सोचना कि आलू से निकला हुआ सोना है. यह चोरी किया हुआ असली वाला सोना है. यह पेपर लीक घोटाले का पैसा है. पानी से जुड़ी योजना का पैसा है. बच्चों के मिड डे मील का पैसा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भरतपुर की जनता का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा सूरजमल को भी नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में चारों तरफ एक ही नारा सुनाई दे रहा है. जन-जन की यही पुकार,आ रही है भाजपा सरकार. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 दिसंबर को कांग्रेस छूमंतर हो जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान भाजपा के संकल्प पत्र की सराहना की. राजस्थान को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जाएगा. जनता से किए वादों को पूरा करने में भाजपा जान लगा देगी. प्रदेश की जनता से किए वादे जरुर पूरे होंगे,ये मोदी की गारंटी है. आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत वहां तक पहुंचा है जहां विश्व का कोई देश नहीं पहुंचा. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत इकलौता देश है. आज देश और दुनिया में भारत का नाम आगे बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अवैध खनन का विरोध करते रहे साधु-संत विरोध करते रहे, लेकिन कांग्रेस ने खनन माफिया को पनपाया. संत विजयदास का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भरतपुर की जनता कांग्रेस के माफिया राज को उखाड़ फेंकेगी. यहां दूसरे राज्यों से पेट्रोल इसलिए महंगा. क्योंकि यहां लुटेरी सरकार है. पेट्रोल की कीमत उत्तर प्रदेश में 97 के आसपास. गुजरात में 97 रुपए और हरियाणा में 97 रुपए के आसपास. तीनों राज्यों में 97 रुपए लीटर पेट्रोल मिलता है. राजस्थान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत है 109 रुपए के आसपास. कांग्रेस पेट्रोल का पैसे लूटकर अपने नेताओं की तिजोरी में भर रही. भाजपा सरकार बनते ही पेट्रोल के दामों की तुरंत समीक्षा होगी. लोकहित में निर्णय किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भी मोदी की गारंटी है.
कांग्रेस की करारी हार सुनिश्चित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे दीवाली पर माता-बहनें हर कोने की सफाई करती है. ऐसी ही सफाई कांग्रेस की करनी है, किसी कोने में कांग्रेस ना बचे. कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है. देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मिला. डीग के रहने वाले हीरालाल सामरिया की नियुक्ति हुई. कांग्रेस को प्रतिभाशाली दलित अधिकारी की नियुक्ति भी पसंद नहीं आई.
इसके लिए जो मीटिंग राखि उसका भी कांग्रेस ने बायकॉट किया. यह वही कांग्रेस है जिसने रामनाथ कोविंद का विरोध किया था. बाबासाहेब अंबेडकर का भी विरोध इन्होंने किया. मोदी के लिए आप ही परिवार है,मेरे लिए जो कुछ है वह आप ही है. किसी गरीब परिवार को रोटी की चिंता नही करनी पड़ेगी. कांग्रेस मुफ्त राशन से तिलमिलाई है. इलेक्शन कमीशन को कांग्रेस शिकायत देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1 वोट देकर दिल्ली में स्थिर और मज़बूत सरकार बनाई. भारत हर मैदान में जीत रहा है. भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 साल में क्या हुआ ? कांग्रेस ने भ्रष्टाचार दंगों और अपराधों में राजस्थान को अग्रणी बनाया. इसलिए राजस्थान कह रहा, जादूगर जी कोनी वोट जी मिले. यहां हर नागरिक की जान माल की सुरक्षा नहीं की. बहन बेटियों,दलितों,वंचितों पर सर्वाधिक जुल्म हुआ.