प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले, मन की बात भारत के लोगों की सामूहिक भावना को दर्शाती है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स को मन की बात की प्रशंसा करने के लिए सोमवार को धन्यवाद दिया और कहा कि यह कार्यक्रम धरती को बेहतर बनाने के लिए भारत के लोगों की सामूहिक भावना को दर्शाता है.

मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण की 100वीं कड़ी से पहले गेट्स ने ट्वीट किया था, मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय के नेतृत्व वाली कार्रवाई को उत्प्रेरित किया है. 100वें एपिसोड के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई.

मोदी ने इसके जवाब में सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि मैं अपने दोस्त बिल गेट्स को उनके द्वारा की गयी सराहना के लिए धन्यवाद देता हूं. मन की बात हमारी पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए भारतीयों की सामूहिक भावना को दर्शाती है, जिसके प्रति गेट्स के मन में भी जुनून है. उन्होंने कहा कि गेट्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा किए गए एक अध्ययन में सतत विकास लक्ष्यों के साथ इस रेडियो कार्यक्रम की मजबूत प्रतिध्वनि को अच्छी तरह से रेखांकित किया गया है. सोर्स भाषा