प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाला पदभार, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके है. रविवार को उन्होंने पीएम पद की शपथ ली. इसके बाद अब आज मोदी ने पदभार संभाला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार कार्यभार संभाला है. साथ ही मोदी एक्शन मोड़ में आ गए है. पदभार संभालते ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है. 

मोदी का 9 करोड़ 30 लाख किसानों के लिए सरकार का पहला फैसला है. किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की गई है. उन्होंने इस दौरान कहा कि किसान कल्याण के लिए हमारी सरकार समर्पित है. कृषि सेक्टर में और काम किए जाएंगे. 

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने कल यानि 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली. शपथ ग्रहण के साथ ही केंद्र में एनडीए की सरकार बन चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.