प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा, जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा, जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज महाराष्ट्र-राजस्थान का दौरा है. जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी 11 लाख लखपति दीदीओं को सर्टिफिकेट बांटेगे. कार्यक्रम में लखपति दीदी बनी करीड़ डेढ़ लाख महिलाएं शामिल होंगी. प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और लगभग पांच हजार करोड़ का लोन भी जारी करेंगे. जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री शाम को करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

लखपति दीदी' सम्मेलन में करेंगे शिरकत:
जलगांव में सुबह करीब 11:15 बजे 'लखपति दीदी' सम्मेलन में शिरकत करेंगे. 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, PM मोदी प्रमाण पत्र देंगे. 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड PM मोदी जारी करेंगे. PM मोदी 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण वितरित करेंगे. जोधपुर में शाम करीब 4:30 बजे राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित जोधपुर दौरा:
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित जोधपुर दौरा है. राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए. देश की न्यायपालिका में जोधपुर का बड़ा योगदान रहा है. इंटरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश दलवीर भंडारी भी जोधपुर से हैं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रह चुके आरएम लोढ़ा भी जोधपुर से हैं. सुप्रीम कोर्ट के अलावा विभिन्न राज्यों में जोधपुर के न्यायाधिपति सेवाएं देते रहे हैं.